ग्रामीण उत्पादों के जरिये महिला स्व सहायता समूहों को आगे बढ़ते देखकर मुझे आज बेहद खुशी हो रही है जयमंगल कन्नौजिया।
1 min read
ग्रामीण उत्पादों के जरिये महिला स्व सहायता समूहों को आगे बढ़ते देखकर मुझे आज बेहद खुशी हो रही है जयमंगल कन्नौजिया
स्टेट हेड सुनील कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
ग्रामीण उत्पादों के जरिये महिला स्व सहायता समूहों को आगे बढ़ते देखकर मुझे आज बेहद खुशी हो रही है।बदलते दौर में देशी उत्पादों का जिस तरह महत्व बढ़ रहा है वह आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है।इससें ग्रामीण महिलाओं को लाभ मिलेगी और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदी बिक्री बढ़ेगी। आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा सामाजिक आर्थिक परिवर्तन ला रहा है। उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सदर विकास खंड में स्वयं सहायता समूह द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन मेले का उद्घाटन करने के उपरांत कही। उन्होंने मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण गरीब विशेषकर स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों का आर्थिक और सामाजिक दर्जा सुधारने के लिए संकल्पबद्ध है। हमारी सरकार इस दिशा में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन लागू कर रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्म विश्वासी, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है। आजीविका मेला ग्रामीण महिला उत्पादकों को प्रत्यक्ष विपणन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का प्रयास है, ताकि ग्रामीण महिला उत्पादक बिना किसी बिचौलिए के अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें। स्व सहायता समूह की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से विभिन्ना घरेलू उद्योग के माध्यम से आर्थिक रूप से समृद्घ व आत्मनिर्भर हो रही हैं। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि स्व-सहायता समूह से महिलायें स्वरोजगार शुरू कर आत्म निर्भर बन रही है। आजीविका मिशन के तहत् गठित समूहों के माध्यम से सामूहिक रूप से महिलायें ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार की अनेकों गतिविधियां संचालित कर आत्मनिर्भर बनी हैं। समूह से जुड़ी महिलाओं के परिवार की आर्थिक स्थति पहले की अपेक्षा काफी मजबूत हुई है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजी विवेक गुप्ता ने कहा कि। मेहनत और लगन के बूते महिलाएं अपनी तकदीर खुद लिख रही हैं। आत्मनिर्भर बनकर घर परिवार चला रही हैं।इस अवसर पर बी डी ओ डॉक्टर सुशांत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजेश सिंह, सुनील पटेल, साकेत पटेल मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, प्रधान रमेश सिंह, सभासद प्रदीप गौड़, दलजीत सिंह, टाइगर तिवारी, सिनोद कुमार, सत्तन वर्मा के अलावा महिला समूह की महिलाए मौजूद रही।इस अवसर पर अतिथियों ने समूह द्वारा निर्मित समानो की खरीददारी कर उत्साहवर्धन किया।