वाह रे धरती के भगवान क्यों बन रहे हो इतना महान।
1 min read
वाह रे धरती के भगवान
क्यों बन रहे हो इतना महान
महामना के बगिया को रोशन करने वाले यह डॉक्टर जिनकी कार्यशैली इतनी महान है कि असहय लाचार व गरीब के घर पैदा हुआ आम आदमी को कुचल दे या उम्मीद को तार तार कर दे कोई फर्क नहीं पड़ता…
अब आपको बताते हैं बीएचयू की एक बहुत ही गंदी घटना 19 वर्ष की प्रिंसी दुबे जो सर्जरी वार्ड, यूनिट A,
बेड नंबर -34 जिनका अपेंडिक्स की बीमारी थी और जूनियर डॉक्टरों ने बिना किसी सीनियर डॉक्टर के सलाह के ऑपरेशन कर दिया और अपेंडिक्स भी नहीं निकला आनन-फानन में परिजन को बेवकूफ बनाते हुए डॉक्टरों ने कहा कि 15 दिन बाद दोबारा फिर से ऑपरेशन किया जाएगा अब आप सोचिए बीएचयू जैसे गरिमामय संस्थानों में यदि यह हाल है तो सरकारी अस्पताल जहां इलाज कम रोग ज्यादा बढ़ाया जाता है उसका रोकथाम कैसे होगा !
सूबे के स्वास्थ्य मुखिया और अभियान चलाने वाले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक यदि इसी तरह चलता रहा तो आम आदमी जिसकी जान की कीमत कोड़ी में डॉक्टरों द्वारा मापी जाती है सिर्फ लूट व वसूली के लिए फर्ज निभाया जाता है शर्मसार कर रही है डॉक्टर की यह विधा और कार्यशैली !! कृष्णा पंडित!!