इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन।
1 min read
इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन।
Hot pursuit में पकड़े गए अंतरराज्यीय डकैत ।
कल दिन दहाड़े छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में एक ज्वैलर की अज्ञात बदमाशों द्वारा निर्मम हत्या कर डकैती डाली थी।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने यूपी पुलिस के वाराणसी कमिश्नरेट में नियुक्त अधिकारियों से संपर्क कर मदद मांगी
एक संदिग्ध चार पहिया गाड़ी का नंबर शेयर किया । इस गाड़ी को काशी स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम की मदद से ट्रैक किया गया ।
मौके पर यूपी पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने घेराबंदी की ।
बदमाश चारो तरफ से घिर गए, पुलिस ने आवश्यक बल इस्तेमाल करते हुए अंधरापुल के पास सरे शाम कब्जे में लिया ।
चारों बदमाशों से थाना सिगरा पर इंटेरोगेशन चल रहा है ।
वाराणसी कमिश्नरेट के थाना सिगरा की रोडवेज चौकी क्षेत्र की घटना।
डिटेल्ड इंटेरोगेशन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा गया है ।
CP Varanasi