बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर आरएलपी का धरना जारी, सड़क पर मनाई दीपावली।
1 min read
राजस्थान से ANIभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर आरएलपी का धरना जारी, सड़क पर मनाई दीपावली
हमारी वाजिब मांगों के आगे सरकार को झुकना ही होगा :- बेनिवाल
बालोतरा ( बाड़मेर)
बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 09 वे दिन भी यथावत जारी रहा, बजरी माफिया ठेकेदार की
मनमानी बजरी दरों, गुंडागर्दी के विरोध में रालोपा का आंदोलन यथावत जारी रहा रालोपा कार्यकर्ताओं ने बालोतरा उपखंड मुख्यालय के धरना स्थल पर बजरी की दरें कम करों शब्दों के नारों को दीपक जलाकर हुबहु उकेर रालोपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मनाया दीपोत्सव, इस अवसर पर धरना स्थल पर आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि हमारी वाजिब मांगों की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही, हमारी मांगों को सरकार नहीं मानेगी तब तक धरना प्रदर्शन भी जारी रहेगा, इस संबंध में गत दिनों पुलिस प्रशासन एवं आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल, समर्थकों के बीच कई दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही, दीपावली पर्व पर आज मंगलवार को 09 वे दिन आरएलपी का धरना जारी रहा, धरणार्थियों ने अपनी मांगों को दीयों से आकृति उकरे कर दीपक जलाए बेनिवाल ने कहा कि आगामी दिनों में बजरी माफिया ठेकेदार के खिलाफ आरएलपी सुप्रीमों व सांसद हनुमान बेनीवाल भी बाड़मेर आकर आंदोलन को तेज करेंगे। आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बजरी दरें कम करने की मांग को लेकर आज धरना स्थल रालोपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली का पर्व मनाया वहीं सरकार बजरी दरों को कम करने की ओर ध्यान नहीं दे रही यह मुद्दा गंभीर है। बेनिवाल ने कहा कि हमारी मांगों को जब तक नहीं माना जाएगा तब तक हमारा धरना यथावत जारी रहेगा आगामी दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा सरकार को हमारी मांगों के आगे झुकना पड़ेगा। रालोपा ब्लॉक अध्यक्ष पचपदरा थानसिंह डोली ने कहा कि बाड़मेर जिले में बड़ी-बड़ी कम्पनियां आई हुई हैं, लेकिन सीएसआर फंड का पैसा 1 प्रतिशत भी बाड़मेर जिले में खर्च नहीं हो रहा है
धरना स्थल पर रालोपा युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़, बाबूलाल गोदारा, कानाराम लेघा, लक्ष्मण सांई, ओमप्रकाश बैरड़, पदमाराम बैरड़, पन्नालाल मेघवाल, जब्बरसिंह भाटी जाजवा, बींजाराम भील, जालमसिंह राठौंड़, कानाराम सुथार, सत्तार खान, पूनमाराम सियाग, शंकर सांई, अणदाराम धत्तरवाल, लालाराम बलियारा, टीकूराम सैन,जेठूसिंह, महेन्द्रप्रताप सिंह, छगनलाल पटेल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।