विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर के बलुआ घाट, जनकपुर, कोदोपुर व रामबाग पोखरे पर छठ पूजन की तैयारियों का फिर से निरीक्षण, दिये दिशानिर्देश।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर के बलुआ घाट, जनकपुर, कोदोपुर व रामबाग पोखरे पर छठ पूजन की तैयारियों का फिर से निरीक्षण, दिये दिशानिर्देश।
रिपोर्ट संदीप कुमार
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने आज सुबह रामनगर के बलुआ घाट, जनकपुर, कोदोपुर और रामबाग पोखरे पर छठ पूजन की तैयारियों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों से ही अधिशासी अधिकारी रामनगर से वार्ता कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
विधायक ने एक दिन पूर्व बलुआ घाट के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर नगर पालिका के कर्मचारियों को बधाई भी दी। साथ ही कोदोपुर सिपहिया घाट और जनकपुर में बैरिकेडिंग लगाने का आदेश दिया। रामबाग पोखरा दुर्गा मंदिर पर भी सफाई और लाइटिंग का निर्देश दिया।
लौटते समय विधायक ने शंकुलधारा पोखरे की जांच कर नगर आयुक्त को बताया कि पोखरे की काई अभी तक निकाली नही गई है। नगर आयुक्त ने कल सुबह यह कार्य भी कराने का भरोसा दिया।
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ थे अशोक जायसवाल, डॉ अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, सभासद मुन्ना निषाद, सभासद रितेश पाल, जितेंद्र पांडेय, प्रधान मनोज मौर्या, सभासद रामनरेश सोनकर, यश नायक, बबलू साहनी, रितेश राय, अमित सिंह, अरुण ओझा, संजय वाल्मीकि, धीरेन्द्र सिंह व अन्य।