सड़क चौड़ीकरण के नाम पर किसानों का हो रहा शोषण पिंटू चौबे।

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर किसानों का हो रहा शोषण पिंटू चौबे।
रिपोर्ट दीपक पाण्डेय
जिला पंचायत द्वारा नगर में दशकों से काबिज लोगो को नोटिस देना अन्यायपूर्ण राजेश पांडे
कोरांव प्रयागराज भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों द्वारा दिन मंगलवार को तहसील प्रांगण कोरांव में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी कोरांव को सौंपा गया इस मौके पर किसान नेता पिंटू चौबे भारतीय किसान यूनियन भानु युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से शासन द्वारा कोहड़ार से ड्रमंडगंज मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मनमानी पूर्ण ढंग से किसानों की भूमि को सरकारी संपत्ति बता कर अधिग्रहित किया जा रहा है वह निंदनीय है इसी प्रकार किसान सम्मान निधि में राजस्व कर्मियों के हीलाहवाली और मनमानी के कारण किसानों को उनकी राशि शासन द्वारा निर्गत नही की जा रही है एवम अंगद की पांव की तरह दशकों से जमे खाद्य विभाग में भ्रष्ट कर्मचारी विष्णु सिंह का स्थानांतरण किया जाए उक्त मांगो को यदि शासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानु सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।
इसी क्रम में चर्चित किसान नेता राजेश पांडे युवा मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु ने कहा कि कई दशकों से लगातार कब्जा दखल चले आ रहे हैं नगर पंचायत कोरांव के सैकड़ों भू स्वामियों की भूमि को जिला पंचायत प्रयागराज द्वारा अपनी भूमि बता कर जगह जगह बोर्ड लगाने एवं नोटिस दिए जाने की कार्यवाही किया जाना सरासर अन्याय है और किसी भी हाल में स्थानीय लोगों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।किसान नेता प्रकाश पटेल ने कहा कि हॉट शाखा समेत अन्यत्र केंद्रों पर खरीद की लक्ष्य बढ़ाया जाए और सत्यापन में किसानों को असुविधा ना हो इसके लिए शासन को विशेष व्यवस्था करनी चाहिए। रविंद्र कुमार जैसल प्रधान ब्लाक अध्यक्ष मेजा ने कहा की जिस तरह से किसान अपने उपज के लागत प्राप्त करने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहता है जिसके कारण किसान दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबता चला जा रहा है जिसके चलते आए दिन किसानों द्वारा आत्महत्या की खबर अखबारों की सुर्खियां बनती है यह जिम्मेदारों के लिए शर्म की बात है।उक्त मौके पर मुख्य रूप से धर्मराज पटेल अमित पांडे पुष्पराज शुक्ला मेहताब खान केवलकांत धयकार छोटे आदिवासी मंगला कोल कामता यादव पूर्व प्रधान हरी प्रसाद द्विवेदी शंभूनाथ शुक्ला पप्पू शुक्ला नीरज सिंह कमलेश मिश्रा आद्या प्रसाद शुक्ल राम जनक मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।