पर्यटक बस बिना रोके टोके घुस जाती है शहर मे क्यों ना लगे जाम

पर्यटक बस बिना रोके टोके घुस जाती है शहर मे क्यों ना लगे जाम
वाराणसी आदमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र मे प्रतिदिन भदऊ से लेकर मैदागिन तक लगता जाम जिसका प्रमुख कारण है मैदागिन चौराहे पर बना अवैध ऑटो स्टेण्ड वही दूसरी तरफ राजघाट पर बना बस स्टेण्ड मच्छोदरी पर अवैध बस स्टेण्ड जहाँ स्वामी नारायण मंदिर से लेकर मुकीमगंज तक बड़ी लग्जरी बसें हमेसा खड़ी रहती जिनको हटाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता अगर क्षेत्रीय लोगो की माने तो इनको शहर बाहर करने के लिये एक अलग पुलिस का गठन करना होगा क्योंकि यह जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस ट्रेफीक की नहीं भले क्यों ना प्रतिदिन जाम लगे