
ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
बालोतरा (बाड़मेर) से बड़ी खबर स्कूली बच्चों से भरी आवरलोड टेक्सी पलटने से 12 बच्चे घायल
बालोतरा उपखंड के भुका भगतसिंह गांव के समीप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूका भगतसिंह के स्कूली बच्चों को लेकर जा रही आवरलोड टेक्सी का संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई,टैक्सी में सवार 12 स्कूली बच्चे टेक्सी के नीचे फंसने के बाद चिल्लाने लगे बच्चों की आवाज सुन राहगीरों ने टेक्सी में दबे, फंसे स्कूली बच्चों को बाहर निकालकर तुरंत बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने बच्चों का उपचार शुरू कर दिया, घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रिंसिपल सहित विधालय परिवार ने अस्पताल पहुंच बच्चों की कुशलक्षेम पूछी, बालोतरा के माॅर्डन स्टार पब्लिक स्कूल संचालक साज़िद अशरफी सहित कई समाजसेवी भी बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल में मौजूद हैं।
इस सड़क हादसे में चोटिल विमला, चतरु, गंगा, मांगीलाल,लक्ष्मण, जीयों,जसीयो, मोहिनी, हीराराम,थानाराम,भवरी का बालोतरा नाहटा अस्पताल में उपचार जारी है।
इस तरह स्कूली बच्चों को आवरलोड वाहनों में भरकर ले जाना ही हादसों को न्योता देने का मुख्य कारण माना जा रहा हैं।