December 19, 2025 16:12:58

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर ईडी ने‌ की छापेमारी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर ईडी ने‌ की छापेमारी

प्रयागराज।बांदा जेल में बंद जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। मुख्तार की मुखौटा कंपनियों के मालिकों में कुछ लोग प्रयागराज से भी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने गुरुवार को नुरुल्लाह रोड और करेली में मुख्तार के दो रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की है।ईडी को शक है कि मनी लांड्रिंग में मुख्तार के रिश्तेदार भी शामिल है।मुख्तार के परिवार के लोगों ने इस बारे में किसी से भी बात करने से इनकार कर दिया।

आपको बता दें कि ईडी ने विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के सभी पार्टनर और माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार के कुछ लोगों को पूछताछ का समन भी जारी किया है।विकास कंस्ट्रक्शन के खातों में अब्बास अंसारी के खाते में पैसों का ट्रांजैक्शन किया गया है।ईडी इसी को आधार बनाकर मुख्तार के बेटे अब्बास से पूछताछ में जुटी है।ईडी ने कंपनी के सारे पार्टनर को समन जारी किया है।ईडी ने मुख्तार के उन सभी करीबियों को भी समन जारी किया है, जिनके खातों में कंपनी से पैसों का लेन देन किया गया है।

ईडी के रडार पर मुख्तार के करीबियों की कई और कंपनियां

माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं।विकास कंस्ट्रक्शन का मामला चल ही रहा है और इस बीच ईडी को कई और ऐसी मुखौटा कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है।कंपनी के मालिकों में किसी और के नाम दर्ज हैं,लेकिन सभी मुख्तार और उनके परिवार की ही हैं। गुरुवार को इन कंपनियों के बारे में भी ईडी ने मुख्तार के बेटे अब्बास और साले आतिफ रजा उर्फ सरजील से बड़ी लंबी पूछताछ की।

ईडी को इस बात का पुख्ता सुबूत मिले हैं कि विकास कंस्ट्रक्शन मुख्तार की है।कंपनी के खातों से बेटे अब्बास और परिवार के अन्य लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था।ईडी को इसके अलावा भी कई सुबूत मिले हैं।इसी के आधार पर गुरुवार को ईडी अधिकारियों ने अब्बास और सरजील से पूछताछ की।पैसे के लेन-देन के सुबूतों को देखकर दोनों निरुत्तर रहे। विकास कंस्ट्रक्शन के अलावा ईडी को पूर्वांचल की कई ऐसी कंपनियों के बारे में भी पता चला है,जिनका टर्नओवर लाखों में है,लेकिन उनके मालिकों का घर और रहन-सहन उस तरह नहीं है।इन कंपनियों की सबसे अहम बात ये है कि सभी के मालिक या तो मुख्तार से सीधे जुड़े हुए हैं या फिर उनके रिश्तेदार या करीबी हैं।

ईडी को पूरी आशंका है कि ये कंपनियां भी मुख्तार की मुखौटा कंपनियां हैं। आज इन कंपनियों से जुड़े तमाम दस्तावेजों के साथ ईडी ने अब्बास और सरजील से पूछताछ की। इन कंपनियों के मालिकों में प्रयागराज के करेली और नुरुल्लाह रोड के रहने वाले भी कुछ लोग हैं। ईडी सूत्रों ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इसमें न सिर्फ मुख्तार का परिवार शामिल हैं, बल्कि उसके दोस्त और दोस्तों के दूरदराज के रिश्तेदार भी शामिल हैं।जैसे जैसे सुबूत मिलता जाएगा, शक के दायरे में आए लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें