तहसील बार के अध्यक्ष प्रत्याशी जैलेंद्र राय ने तीन सेट में दाखिल किया नामांकन पत्र।
1 min read
तहसील बार राजातालाब मे नामांकन का दूसरा दिन।
तहसील बार के अध्यक्ष प्रत्याशी जैलेंद्र राय ने तीन सेट में दाखिल किया नामांकन पत्र।
वाराणसी। राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन के लिए होने वाले वार्षिक चुनाव का नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को कई अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जैलेंद्र कुमार राय ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जैलेंद्र कुमार राय ने तहसील परिसर स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर से अपने समर्थकों संग गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ जुलूस निकालकर नामांकन स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद अपने प्रस्तावक अधिवक्ता प्रमोद कुमार उपाध्याय, डीएन यादव व वीरेंद्र कुमार सिंह पटेल उर्फ बिंदू पटेल के साथ तीन सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। साथ हो जगह-जगह उनके समर्थन में साथियों द्वारा नारेबाजी करते हुए अपना समर्थन जैलेंद्र राय के पक्ष में किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से सुनील सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, छेदी यादव पूर्व अध्यक्षगण दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब, आलोक सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, दूधनाथ यादव उर्फ डीएन यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह पटेल उर्फ बिंदू पटेल, प्रमोद कुमार उपाध्याय, विश्वजीत श्रीवास्तव, इंद्रेश श्रीवास्तव, विनय पांडेय, ज्ञान प्रकाश दुबे, बृजेश सिंह, रुद्र पाठक, अनिल कांत, अभय सिंह, सतीश सिंह, मनोज सिंह, चंदन सिंह, महिला अधिवक्ता रागिनी सिंह, ऋतु पटेल, ज्योति सिंह, जोजो सिंह, प्रिय, लक्ष्मी, सुधा सिंह, दिलीप पटेल, अवरेश यादव, विपिन मिश्रा, विनोद विश्वकर्मा, जगदीश समेत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागण शामिल रहे।