सेंट थाम्स कान्वेंट स्कूल में अवैध वसूली जारी
1 min read
सेंट थाम्स कान्वेंट स्कूल में अवैध वसूली जारी
स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग
संवाददाता
लखनऊ,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से,गढ़ी कनोरा आलम बाग निवासी,समीना सिद्दीकी ने सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल,
के प्रबंधक और स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.इस सम्बन्ध में समीना ने बताया कि उनकी पुत्री इनाया इज़हार सेंट थाम्स कान्वेंट स्कूल रानी लक्ष्मी बाई पुरम, ए ब्लाक राजा जी पुरम
में (कक्षा 3)(सेक्शन ए) में शिक्षा का अधिकार अधिनियम ( आर टी ई एक्ट ) के तहत पढ़ रही है.लेकिन मेरी पुत्री कुमारी इनाया इज़हार का विभिन्न प्रकार से स्कूल द्वारा उत्पीडन किया जा रहा है.उनका कहना है कि (आर.टी.ई एक्ट) के अंतर्गत,जिन भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश होते हैं.उनके साथ विद्यालय प्रबंधन और स्कूल के स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं रहता है l स्कूल प्रबंधन लगातार छात्र-छात्राओं को व उनके अभिभावकों को किसी न किसी बात को लेकर परेशान किया करते है. फिर चाहे वह डायरी हो, परीक्षा शुल्क हो, कंप्यूटर शुल्क हो, टाई-बेल्ट हो अथवा विद्यालय के कार्यक्रमों के नाम से अवैध वसूली करना हो l उपरोक्त चीजो का पैसा न जमा करने पर उन छात्र-छात्राओं को स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है. जिस कारणवश वहां पढने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक मामले की शिकायत करने से डरते हैं.और सामने नहीं आते है.कोविड से मेरे पति की मृत्यु होने के उपरान्त मुझ विधवा को काफी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
अब मैं विद्यालय प्रबंधन की मांगों को पूरा कर पाने में असमर्थ हूँ.जिस कारण से विद्यालय प्रबंधन ने मेरी पुत्री को बात-बात पर उसके साथियों के सामने बेईज्ज़त करना शुरू कर दिया है. प्रबंधन के द्वारा लगातार किये जा रहे उत्पीडन का असर अब उनकी बच्ची के बाल-मन पर भी पड़ने लगा है.और वह पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रही है. इसकी शिकायत समीना ने. महामहिम राष्ट्रपति, भारत, नई दिल्ली l माननीय मुख्य न्यायमूर्ति / न्यायाधीश, सवोच्च न्यायालय नई दिल्ली lमाननीय मुख्य न्यायमूर्ति / न्यायाधीश, उच्च न्यायालय हाई कोर्ट इलाहाबाद l
माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली l माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश l
माननीय मुख्मंत्री उत्तर प्रदेश सरकारlमाननीय केशव प्रसाद मौर्या उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार lमाननीय ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकारlश्रीमान मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासनlश्रीमान अपर मुख्य सचिव बेशिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासनlश्रीमान निदेशक,बेशिक शिक्षा विभाग,lश्रीमान मण्डल आयुक्त लखनऊ l
श्रीमान जिलाधिकारी लखनऊl जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ से कर अपने और अपनी बच्ची के साथ इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है।