जनपद हमीरपुर:: अवैध खनन व परिवहन में 02 पौकलेण्ड मशीन व 03 अदद ट्रकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जनपद हमीरपुर:: अवैध खनन व परिवहन में 02 पौकलेण्ड मशीन व 03 अदद ट्रकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
हमीरपुर ब्यरो
हमीरपुर – अवगत कराना हैं कि आज दिनांक 26.11.2022 को खण्ड संख्या 23/21 भेडी खरका थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर में पुलिस व राजस्व टीम की सयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान अवैध खनन करती हुए 02 पौकलेण्ड मशीन व 03 अदद ट्रक जिनमें बालू/मौंरग लदी है पकडे गये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/22 धारा 379/411 आईपीसी व 3(1)/58/72(6) उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्तिनुकसान निवारण अधिनियम 1984 बनाम 11 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।