जनपद वाराणसी डीएम ने परियोजनाओं का किया निरीक्षण, चौकाघाट पम्पिंग स्टेशन समय से पूरा न होने पर जताई नाराजगी

जनपद वाराणसी डीएम ने परियोजनाओं का किया निरीक्षण, चौकाघाट पम्पिंग स्टेशन समय से पूरा न होने पर जताई नाराजगी
वाराणसी।जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने रविवार को चौकाघाट क्षेत्र की परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इनमें चौकाघाट पम्पिंग स्टेशन का कार्य जून 2022 में पूरा होना था जो अभी नही हो पाया था। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।
डीएम ने चौकाघाट पम्पिंग स्टेशन का कार्य देखा। यहां 132/33 केवी अलईपुरा उपकेन्द्र का जीआईएस पद्धति से निर्माण कार्य सुमाजा इलेक्ट्रो इन्फ्रा द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम, अन्दर की रोड, ट्रांसफार्मर प्लेटफार्म, आक्जीलरी फार्मेशन आदि के निर्माण कार्य के पूरा होने के सम्बन्ध में पूछताछ की। उन्हें बताया गया कि जून 2022 में पूरा होना था जो अभी भी अपूर्ण है।
इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन से मौके पर बार चार्ट मांगा गया तो नहीं उपलब्ध करा सके। डीएम ने निर्देश दिया कि इस परियोजना के समय से पूर्ण न होने के लिए जिम्मेदारी तय की जायगी। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके उनको जानकारी दी जायेगी।
कोनिया घाट क्षेत्र, मोहन कटरा में ट्रेंचलेस तकनीक से गहरे सीवर लाइन बिछाने के कार्य का मौके पर मुआयना करते हुए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर से परियोजना की जानकारी ली। मौके पर हो रहे तकनीकी कार्य को देखा। यहां लगभग 1300 मीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी है। इसमें से 500 मीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। यहीं पर 100 एमएलडी का स्काडर आटोमेशन निर्माण का कार्य दिसम्बर 2022 तक पूरा कर लिये जाने की जानकारी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा दी गयी। बताया गया कि एसटीपी का संचालन मानव चालित आटोमेटिक सिस्टम पर हो जायेगा।
चौकाघाट स्थित 140 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के स्काडर का निर्माण कार्य का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। यह स्काडर अगले 50 सालों की आवश्यकता के अनुसार बनाया जा रहा है। कोनिया में पम्पिंग स्टेशन के निकट ही 0.8 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट एवं ग्रिड कनेक्शन के कार्य का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस प्लांट से होने वाले विद्युत उत्पादन के बारे में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया। कहाकि इससे बननेवाली बिजली का उपयोग किये जाने के बाद बची बिजली विद्युत विभाग को बेची जाएगी। इस सम्बंध में कांटेक्ट तैयार किया जा रहा है।