जनपद वाराणसी:जनसमस्या निस्तारण हेतु विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रधानमंत्री जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई

जनपद वाराणसी:जनसमस्या निस्तारण हेतु विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रधानमंत्री जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई
आज दिनांक 30 नवंबर बुधवार को प्रधानमंत्री जी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय, गुरुधाम में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।
संसदीय कार्यालय में विधायक सौरभ द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगातार जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं जैसे पानी, सीवर, बिजली, सड़क, भूमि अधिग्रहण, भूमि विवाद, चिकित्सा आदि के निस्तारण हेतु विधायक द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, आवास के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर अतिशीघ्र समस्या का समाधान कराने को भी निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ सहयोग के लिए उपस्थित थे कुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक, रितिक मिश्रा व अन्य।