जनपद चन्दैली: जलीलपुर पड़ाव चौकी अंतगर्त ढलान पर आमने-सामने दो मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर ।
1 min read
जनपद चन्दैली: जलीलपुर पड़ाव चौकी अंतगर्त ढलान पर आमने-सामने दो मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर ।
जिसमें दोनों मोटर साइकिल सवार घायल हो गए पुलिस व स्थानीय लोगों कि मदद से घायलो को निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामअवतार उम्र 40 वर्ष प्रति दिन की तरह प्रो लक्ष्मीकांत निवासी सारनाथ को नगर पालिका इंटर कॉलेज में कार्यरत को छोड़ने जा रहे थे
जैसे ही पड़ाव ढलान पर उतर रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे आशिफ 28 निवासी प्रहलाद घाट की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक चला रहे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए वही लक्ष्मीकांत इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं। रामअवतार का दाहिना पैर टूट गया है और मुंह में भी गंभीर चोटे आई है दोनों घायलों का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ,,, रिपोर्ट परमवीर भारतीय