ट्रक हादसे में प्रधान के भतीजे की मौत, उसका साथी घायल।
1 min read
ट्रक हादसे में प्रधान के भतीजे की मौत, उसका साथी घायल।
बारा।बारा तहसील क्षेत्र के घूरपुर थानांतर्गत सारंगापुर गाँव के सामने रीवा राजमार्ग पर देर रात एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।ट्रक की टक्कर से ग्राम प्रधान के भतीजे की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।दोनों युवक एक बारात में शामिल होने के बाद बाइक से अपने घर कौशाम्बी लौट रहे थे।घूरपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में कौशाम्बी से बारात आई थी, जिसमें शामिल होने के लिए कौशाम्बी के पिपरी थानांतर्गत फतेहपुर, सहावपुर ग्राम प्रधान गणेश पाल का भतीजा नीरज पाल (22वर्ष)पुत्र स्व०महेश पाल अपने रिश्तेदार सोनू कुमार पुत्र बैजनाथ पाल निवासी असरावल कला धूमनगंज प्रयागराज के साथ बाइक से आया था।द्वारपूजा और भोजन करने के बाद रात लगभग 11बजे दोनों युवक बाइक से ही अपने घर कौशाम्बी जा रहे थे। घूरपुर थानांतर्गत सारंगापुर गाँव के सामने रीवा-राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे दोनों बाइक सवार गिर पड़े और नीरज पाल ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया, मौके पर ही उसकी चीख निकल गई।सोनू पाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसे जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया, स्वरूपरानी मेडिकल कालेज में उसका उपचार किया जा रहा है।घूरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है, उसके परिजनों को सूचना दी गई है।नीरज बीए का छात्र था।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत News की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज