टंकी से कनेक्टेड लाइन में नहीं आ रहा पानी, प्रयागराज के गोइसरा गाँव में पैदा हुआ जल संकट।
1 min read
प्रयागराज लालापुर।
टंकी से कनेक्टेड लाइन में नहीं आ रहा पानी, प्रयागराज के गोइसरा गाँव में पैदा हुआ जल संकट।
लालापुर तरहार क्षेत्र के ग्राम गोइसरा के ग्रामवासी इस समय पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामवासी कई बार संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई और अधिकारियों का कलेजा भी नहीं पसीज रहा है। महिलाएं एवं बुजुर्ग पेयजल की आपूर्ति दूर दराज से कर रहे हैं लेकिन शिकायत के बाद भी बाधित जल आपूर्ति दुरुस्त नही हो पा रही है।ऐसा नही है कि गांव की जलापूर्ति के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की हो। विभाग की ओर से जल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी बनवाई हुई है लेकिन इन पानी की टंकी से दिए गए कनेक्शनों में पानी नहीं आ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। रामजानकी जनकल्याण समिति ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारिय को दी गयी है लेकिन कोई भी अधिकारी ने इस बात का मामला संज्ञान में नहीं लिया है जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज