बारा लालापुर तरहार क्षेत्र में धान क्रय केंद्र ना होने के कारण जनता परेशान।
1 min read
लालापुर प्रयागराज
बारा लालापुर तरहार क्षेत्र में धान क्रय केंद्र ना होने के कारण जनता परेशान।
जनपद प्रयागराज लालापुर थाना अंतर्गत तार हार इलाके में धान क्रय केंद्र ना खोलने के कारण जनता बेहाल है किसी तरह से आवारा पशुओं से बच बचाकर के धान की खेती तैयार कर लिया है लेकिन धान क्रय केंद्र तरह हार में न खुलने के कारण जनता अपनी फसल को कहां पर बेचे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन तरहार इलाकों में आने वाले गांव समरी त रहार नौडीहा तरहआर अमिलिया तरहार प्रतापपुर बिलोर लालापुर अमिलिया तरहार लालापुर गोबरा बसहारा चिल्ला तक में कहीं भी क्रय केंद्र न खुलने के कारण जनता अपनी फसल को लेकर के परेशान हैं वह किससे अपनी गुहार लगाए किसके पास अपनी फरियाद भेजें कुछ व्यापारी वर्ग जो धान खरीद रहे हैं वह 2050 रुपए की जगह 15 सो रुपए का रेट ले रहे हैं उसके बावजूद भी वह हर आदमी के पास लेने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं 30 परसेंट लोग आधे दाम पर अपनी फसल को बेच रहे हैं 70 परसेंट लोग अपनी फसल को रखे हुए आस लगाए बैठे हैं कि कहां पर बेचे लेकिन किसान के पैदा किया हुआ धान लेने के लिए तैयार नहीं है यह स्थिति हमारे सरकार की है कई बार लोगों के द्वारा गुहार लगाई गई लेकिन उसका कुछ भी परिणाम नहीं निकला
सजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज