October 1, 2025 19:10:38

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

रबीन्दर के स्वस्थ्य होने पर घर में दौड़ी खुशी की लहर।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

रबीन्दर के स्वस्थ्य होने पर घर में दौड़ी खुशी की लहर।

 

रविन्दर अब मजदूर के सिलसिले से जा पहुंचा बंगलौर कर्नाटक प्रदेश

सिद्धार्थनगर ब्यूरो से सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

सिद्वार्थनगर जिले डुमरियागंज स्थित खीरा मंडी में रिलैक्स फिजियोथेरेपी के संचालक डा0 अवनीश वर्मा के मुताबिक 32 वर्षीय रविन्दर यादव का एक ट्रैफिक दुर्घटना में पैर की हड्डी टूट जाने पर आर्थाेपैडिक सर्जरी के पश्चात् घुटना जाम हो जाने से उठने-बैठने व चलने में मजबूर था जिससे पिछले दो वर्षों से बेड पर पड़े-पड़े कष्टदायक अस्वस्थ भरी जिंदगी झेल रहा था वही रविन्दर का परिवार मजदूरी मेहनत कर भरण-पोषण कर जीवकोपार्जन करता था बहुत सारे चिकित्सक दोबारा आपरेशन का भी सलाह दे रहे थे परन्तु गरीबी के चलते रबीन्दर दोबारा आपरेशन कराने में सछम नहीं था जो हाल ही 6 महीने पहले रिलैक्स-फिजियोथेरेपी क्लीनिक सेंटर डुमरियागंज में 2 महीने नियमित फिजियोथेरेपी से इलाज करवाकर पूर्णतः स्वस्थ्य होने के बाद बंगलौर से डॉक्टर अवनीश वर्मा को विडियो-काल कर मुझे और समस्त मेरे क्लीनिक के स्टाफ से बात कर खुशी जाहिर करते हुए रविन्द्र ने कहा कि डॉक्टर सचमुच भगवान का दूसरा रुप होते हैं। वहीं दो महीने नियमित फिजियोथेरेपी की कडी मेहनत मेरे पैर में रंग लाई जो मेरे नए जिन्दगी में उजाला आया है डॉक्टर साहब और उनके स्टॉफ की खूब सराहना और प्रसंशा की और मेरे पैर को ठीक करने में आपके द्वारा किए गए उपचार का मैं सदैव आभारी हूं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें