कैण्ट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता इंटर कालेज के समीप तस्करी कर गायों को ले जा रही सफारी वाहन डिवाइडर से टकराई
1 min read
कैण्ट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता इंटर कालेज के समीप तस्करी कर गायों को ले जा रही सफारी वाहन डिवाइडर से टकराई
सफारी के टकराने के बाद गायों के रम्भाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग हुए एकत्र
पशु तस्करों की कारस्तानी जान आक्रोशित स्थानीय लोगों ने की वाहन में तोड़फोड़
चालक वाहन छोड़कर फरार सूचना पर पहुँचे कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक कैण्ट विजय चौकी प्रभारी कचहरी भोला मिश्रा ने वाहन में भरकर ले जाई जा रही चार गायों को वाहन से सुरक्षित उतार उन्हें थाने भिजवाया
झारखंड नम्बर की हूटर लगी सफारी में गायों को क्रूरता पूर्वक वाहन में बांधकर ठूंसा गया था।
वाहन जानवरों को उतारकर पुलिस ने शुरू की आवश्यक कार्यवाही
वाहन नम्बर JH03 D 0601 जोधन सिंह कैमूर बिहार ने नाम से बताई जा रही हैं रजिस्टर्ड