October 1, 2025 02:03:24

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी अस्पताल में समीक्षा बैठक की।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी अस्पताल में समीक्षा बैठक की।

साफ-सफाई, पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को स्वरूपरानी अस्पताल में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने ओपीडी में प्रतिदिन कितने मरीजों को देखा जा रहा है तथा अस्पताल में कितने चिकित्सकों की उपलब्धता है की जानकारी लेते हुए कहा कि क्षमता के अनुसार और अधिक मरीजों को प्रतिदिन देखा जा सकता है। निजी हाॅस्पिटलों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि प्राइवेट हाॅस्पिटल में एक डाॅक्टर के द्वारा प्रतिदिन ज्यादा मरीजों को देखा जाता है। उन्होंने स्वरूपरानी प्रभारी चिकित्साधिकारी को कहा है कि हाॅस्पिटल में जो भी चिकित्सा सम्बंधी उपकरण, बिजली उपकरण, आर0ओ0 प्यूरीफायर, पानी की टोटियां इत्यादि खराब है, उसे तत्काल ठीक करवायें। बिजली, पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाये तथा इसके लिए एक जिम्मेदार अधिकारी का उत्तरदायित्व तय किया जाये। उन्होंने कहा कि खराबियों की एक चेक लिस्ट बनाकर समय≤ पर जांच करते रहने के लिए कहा है। स्वास्थ्य सम्बंधी उपकरण तथा जो भी अन्य मशीने खराब होती है, सम्बंधित विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि अपने विभाग के खराब उपकरणों को जल्द से जल्द ठीक करायें। उन्होंने दिनांक 19.12.2022 तक प्रत्येक ब्लाक वाइज रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है कि कितने मशीने क्रियाशील है तथा कितने मशीने मेंटनेंस में है। जो भी मशीने मेंटनेंस में है, उनको जल्द से जल्द ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने चिकित्सालय में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में पूछा तथा कितने मरीज प्रतिदिन भर्ती हुए है तथा कितने डिस्चार्ज किए गये है, की भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये है। बैठक में जिलाधिकारी ने वहां पर लगे फायर फाइटिंग व सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें क्रियाशील रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर मरीजों के कक्षों, टाॅयलेट तथा कैफेटेरिया क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर पार्किंग की व्यवस्था के लिए किसी जिम्मेदार व्यक्ति की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी स्वरूपरानी सहित सभी सम्बंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें