October 2, 2025 14:10:58

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन स्कूल मना रहा है स्वर्ण जयंती वर्ष

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन स्कूल मना रहा है स्वर्ण जयंती वर्ष

बाल निकेतन ने अपने स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक बाल कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका नाम था अभ्युदय ।अभ्युदय अर्थात् सतत् उन्नति, उदय आरंभ प्रगति। इस कार्यक्रम की विषयवस्तु थी बनारस।

बरेका सिनेमा क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल थी कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्रमशः शिव स्तुति जिसमें बच्चों ने कथक के माध्यम से भगवान शिव की अर्चना की I

दूसरा कार्यक्रम काशी यात्रा जिसमें बनारस के कुछ मशहूर चीजों जैसे बनारसी पान, बनारसी साड़ी , मीनाकारी का सामान और मलइओ की दुकाने लगाई गई।

तीसरा कार्यक्रम फेमस पर्सनालिटीस महात्मा बुद्ध, रानी लक्ष्मीबाई, मुंशी प्रेमचंद, सितारा देवी तथा मोहम्मद शाहिद जैसे बनारस के मशहूर हस्तियों को समर्पित किया गया।

चौथा कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों ने “बमबम बोल रहा है काशी” के धुन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

पांचवा कार्यक्रम एलकेजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक फ्यूजन डांस था जिसमें बच्चों ने कदम तो रखो काशी में , मैं जिंदा शहर बनारस हूं, खईके पान बनारस वाला आदि गानो के माध्यम से बनारस के विभिन्न रंगों को प्रस्तुत किया।

छटा कार्यक्रम नर्सरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर नृत्य “हम तो ऐसे हैं भैया”।

सातवा कार्यक्रम “नव निर्मित काशी” जिसमें विश्वनाथ मंदिर के निर्माण में अहिल्याबाई होलकर के योगदान तथा किस तरह शिवजी ने समुद्र मंथन में निकले विष को पीकर संसार की रक्षा की इसका बहुत ही सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया।

आठवां कार्यक्रम था “कबीर दास जी की अमृतवाणी ” इसमें कबीर दास जी के दोहों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। नवा कार्यक्रम मां गंगा को समर्पित था

आखिरी कार्यक्रम था “मसान की होली” जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ बनारस के मशहूर मसान की होली का प्रस्तुतीकरण किया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।

महाप्रबंधक महोदया ने बाल निकेतन के शिक्षिकाओं को समर्पित शैक्षणिक सेवाओं के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाल निकेतन में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चो को खेल व अन्य माध्यमों से बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है जो निश्चित रूप से उनको आने वाले समय में स्वाबलंबी बनाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रस्तुत किए गए संस्कृतिक कार्यक्रमों ने दिल को छू लिया महाप्रबंधक महोदया द्वारा इस अवसर पर बच्चों अपनी तरफ से पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सचिव, महिला कल्याण संगठन श्रीमती प्रिया राज में स्वागत संबोधन किया

बाल निकेतन की प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने बाल निकेतन स्कूल द्वारा पचास वर्षों से किए जा रहे शैक्षणिक कार्यों को विस्तार पूर्वक रखा।साथ ही स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट इंचार्ज प्रथम श्रीमती सुचित्रा रस्तोगी ने रखा।एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन इंचार्ज द्वितीय श्रीमती स्वेता सिंह ने दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से का प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष गण सहित महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती गौरी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुलता एवं महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी गण उपस्थित थी।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें