न्यायालय के आदेश पर मकान खाली कराने पहुँची तहसीलदार सदर योगेंद्र सरन शाह के नेतृत्व में राजस्व टीम को करना पड़ा विरोध का सामना।

न्यायालय के आदेश पर मकान खाली कराने पहुँची तहसीलदार सदर योगेंद्र सरन शाह के नेतृत्व में राजस्व टीम को करना पड़ा विरोध का सामना।
सूचना है कि उक्त मकान में रहने वाली महिला ने खुद को कमरे में बंद कर टीम को वापस जाने के लिए कर रही हंगामा
मामला कैन्ट थाना क्षेत्र के वरुणापुल का है।
मौके पर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक कैन्ट विजय कुमार मय फोर्स मौके पर मौजूद.