October 1, 2025 02:29:09

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक कटिबद्ध हों–अखिलेश वर्मा।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक कटिबद्ध हों–अखिलेश वर्मा।

 

बारा।बारा तहसील के विकास खंड जसरा के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में संकुल स्तरीय बैठक व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत गाये। नन्ही छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी शिक्षक प्रतिबद्ध हों। बैठक को सम्बोधित करते हुए ए आर पी गिरीश सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुरूप कक्षा 3 तक के बच्चों को निपुण लक्ष्य हासिल करवाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। एआरपी सतीश कुशवाहा ने बताया कि बच्चों को नियमित रूप से प्रार्थना सभा मे योगा कराना नितांत आवश्यक है। ए आर पी महेंद्र सिंह व जितेन्द्र मिश्र ने समय समय पर बच्चों के आँकलन व ट्रैकिंग पर बल दिया। प्र. अ. सरोज सिंह यादव ने आये हुए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अब्दुल कुद्दुस, होरीलाल दिवाकर, शिवभान सिंह, शेषधर यादव, ज्योति सिंह, कमलेश यादव, हरनाम सिंह, रामप्रकाश पाल, त्रिभुवन सिंह, बृजेश कुमार, रानी सिंह, मधुलिका, मो.असलम, जानकी कुशवाहा, गेंदकली, विनय कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें