
वाराणसी-ज्ञानवापी परिसर से संबंधित आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की रिवीजन पर सुनवाई,बीते 17 नवंबर को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने मामले को पोषणीय मानते हुए हिन्दू पक्ष के पक्ष में दिया था आदेश,जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होगी सुनवाई,श्री आदि विश्वेश्वर विराजमान की ओर से किरण सिंह ने दाखिल कि थी याचिका,तीन प्रमुख मांगो को लेकर दाखिल किया गया था वाद।