कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है।
1 min read
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है।
मध्य प्रदेश प्रमुख AIN भारत न्यूज़
शहडोल मध्य प्रदेश
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण, योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाएगा। सप्ताह में जनता की सभी शिकायतों पर तेजी से काम होगा।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुशासन सप्ताह दिवस में नवाचार किए जाएं। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट के प्रति लोगों को जागरुक करना, लोगों को दागना प्रथा के विरुद्ध शपथ, नशामुक्ति की शपथ दिलाना, जल स्रोतों की साफ सफाई, आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित करना, आभार दिवस, बुजुर्गों का सम्मान, स्कूलों के सामने बीड़ी तंबाकू की दुकान हटवाना, बोरी बंधान जैसे अन्य नवाचार किए जाएं।