कोरोना के नए वैरिएंट की वापसी, विश्व के कई देशों में फैलने की आशंका।
1 min read
कोरोना के नए वैरिएंट की वापसी, विश्व के कई देशों में फैलने की आशंका
कोविड -19 के गाइडलाइन में कोताही बरतने के बाद चीन में एक बार फिर से कोरोनोवायरस कहर बरपा रहा है. महामारी विशेषज्ञ फीगल-डिंग नेयह जानकारी दी है कि चीन में अस्पताल पूरी तरह से चरमरा गए हैंl महामारी विज्ञानी का अनुमान है कि अगले 90 से 100 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और पूरी दुनिया में 20 प्रतिशत आबादी कोरोनो के इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं लाखों लोगों की मृत्यु होने की भी आशंका है. आइए जानते हैं भारत को इस नए वैरिएंट से कितना खतरा है हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.5.2 और बीएफ.7 तेजी से फैल रहे है हालांकि ये ज्यादा खतरनाक नहीं हैं। नए वेरिएंट से लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं। डॉक्टर के अनुसार इन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में गले में गंभीर इंफेक्शन, शरीर में दर्द, हल्का या बहुत तेज बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। यह नई वैरिएंट उतना खतरनाक नहीं है लेकिन यह तेजी से फैल रही है जिसका यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के अंदर पूरी विश्व के 20 प्रतिशत लोगों को अपने चपेट में ले लेगी।
रिपोर्ट विशाल चौबे