मित्रसंघ ने चौधरी चरण सिंह को किया याद

मित्रसंघ ने चौधरी चरण सिंह को किया याद
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज नगर स्थित मित्रसंघ कार्यालय पर पूर्व पीएम की मनाई गई जयंती
सिद्वार्थनगर जिले डुमरियागंज में शुक्रवार को स्थित जिला परिषद मार्केट मित्रसंघ कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाया इस दौरान लोगों ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रामप्रकाश गौतम ने कहा कि चरण सिंह देश के पांचवे प्रधानमंत्री थे उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया चरण सिंह को उन नेताओं के रूप में याद किया जाता है, जिन्होने लोगो के बीच में रहकर सरलता से कार्य करते हुए सादगी से अपना जीवन जिया एक समर्पित लोक कार्यकर्ता एवं सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चरण सिंह को यूं ही किसानो का मसीहा कहा जाता है। पूर्व पीएम ने अपने कार्यकाल के दौरान किसानो के उत्थान और विकास के लिए अनेक अहम नीतियां बनाई है। उन्होने कहा कि किसानों को भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ चौधरी चरण सिंह को माना जाता है और वे ग्रामीण समृद्धि के पीछे एक प्रमुख कारक हैं। किसानों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए देश हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाता है इस दौरान,शिव कुमार सिंह, अनिल गौतम, मीडिया प्रभारी अभिषेक हिन्दुस्तानी, बतासा बाबा, गुडडन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे