कार्यालय में अनुपस्थित होने एवं कार्य लापरवाही में नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का रोका वेतन, तथा सभी जोनल अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
1 min read
कार्यालय में अनुपस्थित होने एवं कार्य लापरवाही में नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का रोका वेतन, तथा सभी जोनल अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 मिश्र के द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने और बिना सक्षम स्तर के पूर्व अनुमति के दिनांक-03 दिसंबर, 2022 से दिनांक-11 दिसम्बर, 2022 तक कार्यालय में अनुपस्थित थे, जिसके कारण नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा उक्त कृत्य के लिये कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुये उक्त अवधि का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा दिनांक-24 दिसम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे जनसुनवाई के दौरान पी0के0 मिश्र के कार्यालय में अनुपस्थित होने पर अत्यन्त रोष व्यक्त करते हुये दिनांक-24 दिसम्बर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी (कर) राजीव कुमार राय द्वारा गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में पाया गया कि नवम्बर 2022 तक नगर निगम वाराणसी का निर्धारित गृहकर वसूली के कुल लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने के कारण अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, तथा निर्देशित किया गया है कि आगामी 15 जनवरी तक लक्ष्य के सापेक्ष गृहकर वसूली कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रकरण शासन को संदर्भित कर दिया जायेगा। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सभी जोनल अधिकारियों/ सभी जोनल कर अधीक्षकों/ सभी कर निरीक्षकों को सचेत किया गया है कि यदि उनके द्वारा की जा रही गृहकर वसूली मानक के अनुरूप नही पायी जाती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार निलम्बन इत्यादि की कार्यवाही की जायेगी।