बालोतरा पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश।
1 min read
बालोतरा पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश।
वाहन चोर को गिरफ्तार कर आठ मोटरसाइकिलें की बरामद
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का किया पर्दाफाश,चोरी की आठ मोटरसाइकिलों को किया बरामद, आरोपी को किया गिरफ्तार, बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी के अनुसार बालोतरा निवासी ललीत कुमार जैन के घर के बाहर रखी मोटरसाइकल चोरी होने की वारदात के बाद बालोतरा निवासी पारसमल चौपड़ा की अपने मकान के बाहर रखी मोटरसाइकल चोरी होने का मामला बालोतरा पुलिस में दर्ज करवाया गया, बालोतरा पुलिस ने क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए गहनता से इस मामले में गंभीरतापूर्वक जांच कार्य को शुरू किया गया , बालोतरा पुलिस थाना क्षेत्र में बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर बालोतरा पुलिस थानाधिकारी उगमराज सोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए संदिग्ध उस्मान उर्फ अतिया पुत्र क़ाज़ी निवासी सेलाऊ रामसर जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पूछताछ की गई, आरोपी उस्मान ने पुलिस पुछताछ में उक्त वाहन चोरी करने के साथ अन्य वारदातों को अंजाम देना कबूल किया, बालोतरा पुलिस ने आरोपी उस्मान को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर मुलजिम उस्मान की निशानदेही पर दर्ज़ मामलों में चोरी गई मोटरसाइकल हीरो ग्लेम्बर बिना नंबरी को किया जब्त, पास में ही रखी सात अन्य मोटरसाइकिलों को थाना क्षेत्र में चोरी होना प्रतीत होना पाया जाने पर बालोतरा पुलिस ने धारा 102 सीआरपी में पुलिस कब्जे में लिया गया बालोतरा पुलिस मुलजिम उस्मान से अन्य वारदातों के संबंध में भी गहनता से पूछताछ कर रही है।