जीवनदीप पब्लिक स्कूल में सत्र 2022-23 कक्षा 12 के छात्रों का बिदाई समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
1 min read
जीवनदीप पब्लिक स्कूल में सत्र 2022-23 कक्षा 12 के छात्रों का बिदाई समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
वाराणसी। जीवनदीप पब्लिक स्कूल में सत्र 2022-23 कक्षा 12 के छात्रों का बिदाई समारोह कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम प्रातः 9:30 पर दीप प्रज्ज्वलित के साथ आरंभ हुआ। संस्था अध्यक्ष डा0 अशोक कुमार सिंह और डॉ अंशु सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों को परीक्षा में सफलता के साथ – साथ उज्जवल भविष्य का आशिर्वाद दिया। प्रधानाचार्या डॉ ममता सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए परीक्षा में सफलता के लिए सुझाव दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में नृत्य, गीत, एकांकी, के साथ खेल का आयोजन किया गया। छात्रों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र और सम्मान प्रदान किया गया। इस इस सत्र में मिस्टर जीवन दीप राजवर्षन सिंह, मिस जीवन दीप जान्हवी कुशवाहा, मिस्टर परफेक्ट फनिन्द्र पांडेय, मिस परफेक्ट मुस्कान कुमारी को चुना गया।
कार्यक्रम का संचालन विधान, आरज़ू, सौम्या और सुनिता ने और धन्यवाद ज्ञापन भरत भूषण ने दिया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह सहित सभी सम्मानित शिक्षक और छात्राएं उपस्थित थे।