May 14, 2024 01:04:50

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

हर वर्ग के लोगों को लुभाएगी बजाज की पल्‍सर पी – 150।

1 min read

हर वर्ग के लोगों को लुभाएगी बजाज की पल्‍सर पी – 150।

AiN ब्यूरो रिपोर्ट संतकबीरनगर

संतकबीरनगर में बजाज ने लांच की पल्‍सर श्रृंखला की नई गाड़ी पल्‍सर पी – 150 

संतकबीरनगर
दो पहिया वाहनों की अग्रणी कम्‍पनी बजाज ने पल्‍सर मोटरसाइकिल की नई श्रृंखला में पल्‍सर पी – 150 को लांच किया है। संतकबीरनगर में स्थित बजाज कम्‍पनी के डीलर विशाल बजाज के प्रोप्राइटर मनीष रुंगटा के साथ बजाज आटो के एरिया मैनेजर अवनीश त्रिपाठी ने शुक्रवार को इस मोटरसाइकिल की लांचिंग की। लांचिंग के दौरान ही दो ग्राहकों ने इस मोटरसाइकिलों की बुकिंग करवा ली। 

लांचिंग के दौरान अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल दो तरह के वेरिएंट में लांच की गयी है। पहली सिंगल डिस्‍क में सिंगल सीटर है, जबकि दूसरी ट्विन  डिस्‍क में डबल सीटर है। इस मोटरसाइकिल के पांच रंग हैं। इसमें इब्‍नी ब्‍लैक रेड, इब्‍नी ब्‍लैक ब्‍लू, इब्‍नी ब्‍लैक ह्वाइट, कैरेबियन ब्‍लू तथा रेसिंग रेड शामिल हैं। मोटरसाइक‍ि की विशेषताओं के बारे में उन्‍होने बताया कि इस मोटरसाइकिल की हेडलाइट में एलईडी प्रोजेक्‍टर हेड लैम्‍प लगा हुआ है। इससे घने कुहरे में भी बहुत साफ दिखाई देता है। रात में फ्लो बहुत दूर तक जाती है। इनफिनिटी डिजिटल मीटर है। गेयर इंडीकेटर, स्‍टैड इंडीकेटर है। यह बताएगा कि गाड़ी किस गियर में चल रही है। फयूल टू एमटी इंडीकेटर है। इसमें यह भी पता चलता है कि गाड़ी में मौजूद पेट्रोल से गाड़ी कितने दूर जाएगी। वहीं इसमें किक भी मौजूद है। इसमें एक यूएसबी चार्जर पोर्ट है जिससे मोबाइल और लैपटाप भी चार्ज किया जा सकता है। गाड़ी की हाईट भी थोड़ी कम की गयी है। इससे वाहन को चलाने में भी सुविधा होगी मोनो शाक सस्‍पेंशन के जरिए गाड़ी पर बैठने वाले को भी झटका नहीं लगता है। पीछ अंडर वेली एक्‍झास्‍ट दिया गया है। यह एक छोटा साइलेंसर है तथा इससे पैर आदि जलने की समस्‍या नहीं होती है। डिस्‍क ब्रेक बहुत ही अच्‍छा है। इसका स्‍टैडं भी बहुत मजबूत है, ताकि वाहन को खड़ा करने में सुविधा हो सके। इसके टायर भी बहुत मजबूत है। सीट बहुत ही आरामदायक है और इसपर बैठने से चालक को थकान नहीं मिलती है। टेल लैम्‍प तथा इंडीकेटर बेहतर लुक के साथ पेश किया गया है। शो रुम के प्रोप्राइटर मनीष रुंगटा ने बताया कि इसकी सिंगल डिस्‍क की शो रुम प्राइस 117651 रुपए तथा ट्विन डिस्‍क की कीमत 120653 रुपए है। वाहन को लेकर उपभोक्‍ताओं में काफी उत्‍साह है। लांचिंग के पहले दिन ही दो लोगों ने इस मोटरसाइकिल को बुक कराया है। वहीं प्रदीप कुमार, वीरेन्‍द्र कुमार, नौशाद अहमद, विजय शर्मा, नीरज और अब्‍दुल ने टेस्‍ट ड्राइव भी लिया तथा बताया कि पहले के पल्‍सर की अपेक्षा यह बहुत ही आरामदायक है। पेट्रोल का फीचर सबसे अच्‍छा है जो आज के समय में यह बताएगा कि वाहन में मौजूद पेट्रोल की बदौलत वाहन कितना दूर जा सकता है। 

इस दौरान उमेश चन्‍द्र पाण्‍डेय, आशुतोष मिश्रा, सुनील अग्रहरि , सूर्यनाथ यादव, उमेश चन्‍द्र भटट, ध्रुव चौधरी, संजय दुबे समेत जिले के अन्‍य डीलर भी मौजूद रहे।

More Stories

1 min read
नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!