भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर नेपाल से भारत प्रवेश करते दो चीन के नागरिको को इमिग्रेशन के दौरान एस एस वी ने रोका पूछताछ जारी।
1 min read
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर नेपाल से भारत प्रवेश करते दो चीन के नागरिको को इमिग्रेशन के दौरान एस एस वी ने रोका पूछताछ जारी।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवां तहसील प्रभारी
उत्तर प्रदेश भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर नेपाल से भारत प्रवेश करते दो चीन के नागरिकों ने भारतीय एसएसबी की 22वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की शाम से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आपको बताते चले कि दोनों चीनी नागरिक भारत में प्रवेश करना चाह रहे थे। चीनी नागरिकों में दोनों पुरुष हैं। एसएसबी के अधिकारियों के मुताबिक उनके नाम सौंग हुई व झेंग यिंगजून निवासी चीन हैं। जो बीते 15 दिनों से नेपाल में वैध कागजात के आधार पर घूम रहे थे। शुक्रवार को वह सोनौली सीमा पर पहुंचे। जहां से भारत में प्रवेश के नियम कानून जानने एसएसबी कैंप पर पहुंच गए। और उनके पास भारत प्रवेश करने के लिए वीजा नहीं था। कोविड के अलर्ट व विदेशी नागरिकों के पहचान पुष्ठी की जांच के मद्देनजर एसएसबी के अधिकरियों ने चीनी नागरिकों को कैंप पर बैठा लिया और जांच में जुटी है। खुफिया विभाग भी दोनों चीनी नागरिकों से पूछताछ कर रहे हैं। वही इसी संबंध में एसएसबी 22वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट एम एल डोभाल का कहना है की चीन के दो नागरिकों को जांच के लिए सोनौली सीमा पर रोका गया है। खुफिया एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है।