भ्रष्ट अधिकारियों की अनदेखी के चलते उपेक्षित हुआ गढ़वा तालाब।
1 min read
भ्रष्ट अधिकारियों की अनदेखी के चलते उपेक्षित हुआ गढ़वा तालाब।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज – शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा मजरा गढ़वा किला का तालाब अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा है।पहले लोग इस तालाब का पानी पीते थे लेकिन आज अतिक्रमणकारियों के चंगुल में फंसकर सिमटता जा रहा है। उसका कारण यह है कि अराजकतत्वों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अवैध सिलिका सैंड की धुलाई करने के लिए वाशिंग प्लांट बनाकर तालाब के पानी का दोहन करते हैं, जबकि खास बात यह है कि ऐतिहासिक गढ़वा किला से झरने के रूप में अनवरत बहने वाला पानी आगे चलकर एक झील का निर्माण करते हुए वही पानी गढ़वा किला के तालाब में समाहित हो जाता है।अब स्थिति यह है कि इन्सानों की छोड़िये, प्रदूषित होने की वजह से जानवरों के पीने लायक भी नहीं रह गया है। ग्रामवासियों ने माँग किया है कि अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर तालाब को पूर्व स्थिति में लाने का प्रयास किया जाना चाहिये क्योंकि इससे तालाब का अस्तित्व भी बना रहेगा। विकासखंड से कुछ ही दूर पर स्थित होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों को यह सब नहीं दिखाई देता। सूत्रों की मानें तो अवैध वाशिंग प्लांटों से जिम्मेदारों को माहवारी रकम पहुँचने की वजह से यह तालाब अपना अस्तित्व बचा पाने में नाकाम साबित हुआ है और मोटी रकम वसूल करने के कारण सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने चुप्पी साधी है।