ट्रक ने मैजिक को मारा जोरदार टक्कर मैजिक पर बैठे युवक की हुई दर्दनाक मौत।
1 min read
ट्रक ने मैजिक को मारा जोरदार टक्कर मैजिक पर बैठे युवक की हुई दर्दनाक मौत।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज : शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम गोदर गांव के समीप सुबह खड़ी मैजिक में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर मैजिक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत। जानकारी के मुताबिक शिवरतन पुत्र कृष्ण चंद्र यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सुजौना पोस्ट लेवदी थाना लालापुर अपनी टाटा मैजिक गाड़ी से ड्राइवर के साथ चित्रकूट जनपद के मुर्का अपने डेयरी फार्म पर दूध लेने जा रहा था।जिस पर सुबह गाड़ी खराब हो गई और व आम गोदर के समीप खड़ी कर दिया था। उसके पिता ने शंकरगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि जब मेरी गाड़ी अचानक खराब हो गई तभी मेरा ड्राइवर गाड़ी खडी कर उतर कर बाहर निकला उस समय मेरा पुत्र गाड़ी में बैठा था। तभी चित्रकूट की तरफ से आ रही एक ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरी खड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरे पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । फिलहाल शंकरगढ़ पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित लेकर कहीं फरार हो गया फिलहाल पुलिस आसपास के लगे सीसी फुटेज से जांच पड़ताल कर रही है।