हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा इटहिया धाम।

हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा इटहिया धाम।
स्टेट ब्यूरो सुनील कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश
ठूठीबारी, महराजगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर ईटहियां में हर साल की भांति इस वर्ष भी रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह गाजे बाजे के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाल कर किया। कलश यात्रा में 501कन्याएं सर पर कलश लेकर हर हर महादेव के जयकारे से पूरा इटहिया धाम क्षेत्र गूंज उठा। वही डीजे के धुन पर युवा व छोटे बच्चे डांस करते चल रहे थे। कलश यात्रा शिव मंदिर ईटहियां से डुमरी, लमुहा, रेगहियां,अमडी स्थित नारायणी नदी में वेदमन्त्रों के उच्चारण से कलश में जल भरकर कलशयात्री पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे जहां वेद मंत्रों के उच्चारण से विधी विधान के साथ कलश को स्थापित किया गया। पंचमुखी शिव मंदिर के सह पुजारी मुन्ना गीरी ने बताया की श्री रुद्र महायज्ञ के इस आयोजन में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक यज्ञ अनुष्ठान कार्यक्रम, दोपहर में ज्योति पांडेय द्वारा प्रवचन तथा रात्रि में जय बजरंग आर्दश रामलीला मंडल अयोध्या द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा। सुरक्षा दृष्टिकोण से शीतलापूर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, सुरेंद्र कुमार, बृजभरोस यादव व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस के जवान तैनात रहे।
इस महायज्ञ में महातम यादव, सावित्री देवी,निरज पांडेय यजमान है। इस दौरान हृदेश मणि त्रिपाठी, सोनू तिवारी, रामप्रवेश यादव, दिनेश कुशवाहा,व्यास ,कपीलदेव कुशवाहा, अयोध्या आदि मौजूद रहे।