पौष पूर्णिमा पर गंगा जल की स्वच्छता की मुहिम
1 min read
पौष पूर्णिमा पर गंगा जल की स्वच्छता की मुहिम
नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स ने पर्यावरण संतुलन के प्रति किया जागरूक
गंगा जल की निर्मलता और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौष पूर्णिमा पर अभियान चलाया गया। नमामि गंग व 137 सीईटीएफ बटालियन प्रादेशिक सेना गंगा टास्क फोर्स ने दशाश्वमेध प्रयाग आरपी घाट पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को उनके सही स्थान तक पहुंचाया। घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए। गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सभी ने सबका साथ हो गंगा साफ हो के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की । संयोजक राजेश शुक्ला ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हमें गंगा किनारे की स्वच्छता के लिए सजग रहना होगा। मां गंगा पूरे भारतवर्ष की धरोहर हैं। पौष पूर्णिमा का पुण्य अवसर भी हमें पर्यावरण संरक्षण की सीख देता है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार धर्मपाल सिंह व जवान सहित नमामि गंगे महानगर सहसंयोजिका सीमा चौधरी पूजा मौर्या, रविंद्र मिश्रा, जयप्रकाश आदि शामिल रहे ।