राशनकार्ड में यूनिट कटौती से गरीब परेशान, अधिकारी मौन।
1 min read
राशनकार्ड में यूनिट कटौती से गरीब परेशान, अधिकारी मौन।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज। बारा सरकारी राशन वितरण प्रणाली में ग्रामीणों एयर कोटेदारों से आये दिन यूनिट कटौती को लेकर नोकझोंक होती रहती है।कुछ लोगों का कहना है कि मेरे राशनकार्ड में पांच यूनिट थे,दो कैसे कट गए, इसका जवाब कोटेदार नहीं दे पा रहे।अब प्रश्न यह है कि जब राशनकार्ड से नाम कट गया है तो जोड़ने की व्यवस्था सप्लाई विभाग की होनी चाहिये। प्रायः ऐसा होता नहीं, जिसे लेकर अक्सर वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है।कोटेदारों का कहना है कि जब आपकी यूनिट कट गई है तो अतिरिक्त राशन हम कहाँ से दे देंगे। आखिर गरीब परिवार के लोगों के राशन की कटौती खाद्य एवं आपूर्ति विभाग क्यों करता है, राशनकार्ड में जुड़ा हुआ नाम किसके कहने पर कट जाता है।एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को राशन वितरण करने को कटिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर बारा का सप्लाई विभाग गरीबों के हक पर डाका डालने में मस्त है। ग्रामीणों ने एक बार किसी तरह पैसा खर्च कर ऑनलाइन आवेदन किया था, दुबारा नाम कट जाने पर अब उसके पास नाम जुड़वाने का पैसा भी नहीं है। इसकी शिकायत करने पर सम्बंधित विभाग को उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए लेकिन सप्लाई विभाग द्वारा गरीबों की सुनवाई नहीं की जाती। सम्बंधित अधिकारी अपने कार्यालय में बैठे हुए खाना पूर्ति करने में ही मस्त रहते हैं।