बारा खास के लोग तरस रहे एक बूंद पानी को, नहीं हुई सुनवाई।
1 min read
बारा खास के लोग तरस रहे एक बूंद पानी को, नहीं हुई सुनवाई।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा – प्रयागराज।
बारा थानाअंतर्गत तहसील मुख्यालय होने के बावजूद ग्रामीणों को एक महीने से पानी की समस्या को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पांडर के मजरा कोटवारन का पुरवा में वर्ष 2001में करोड़ों रुपए की लागत से जलनिगम द्वारा बारा में पानी की टंकी बनवाई गई थी और उसी टंकी से बारा तहसील सहित अन्य मजरों में पानी की सप्लाई होती थी।टंकी निर्माण के बाद कई वर्षों तक सुचारू रूप से ग्रामीणों को पीने का पानी मिलता रहा। 2019 में सड़क चौड़ीकरण होने के बाद पाइपलाइन सड़क के बीच में पड़ गई, जिससे ओवरलोड वाहनों के आने-जाने के कारण अक्सर पाइपलाइन ध्वस्त होती रही।ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई, तहसील मुख्यालय पर ग्रामीणों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया था।हर बार उपजिलाधिकारी बारा द्वारा आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं मिला,समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। सबसे बड़ी समस्या तब हुई, जब पिछले दो महीने से बारा खास के लोग एक बूंद पानी के लिए तरस गये। ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण ठंड में साइकिल या ठेलों पर एक किमी दूर से पानी लाना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों से भी कई बार शिकायत की गई है लेकिन इस समस्या का निदान किसी के पास से नहीं हुआ।इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्रातिशीघ्र हमारी समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो चक्काजाम करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।