बरहुला घाट पर पुल नहीं बनने से पिछड़ रहा तरहार क्षेत्र।
1 min read
बरहुला घाट पर पुल नहीं बनने से पिछड़ रहा तरहार क्षेत्र।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज:
जनपद प्रयागराज के बारा तहसील अंतर्गत लालापुर थाना क्षेत्र के मानपुर बरहुला घाट पर पुल न बनने से तरहार क्षेत्र का इलाका पिछड़ रहा है। बरहुला घाट के उस पार में झलवा जो कि शहरी कस्बा है कि दूरी लगभग 10 किलोमीटर है, और रोजाना नाव द्वारा लगभग 5000 यात्री उस पार आना जाना लगा रहता हैं। झलवा से कचहरी व हाईकोर्ट की मात्र 5 किलोमीटर की दूरी है। यही दूरी अगर बरहुला,मानपुर से घूरपुर होते हुए इलाहाबाद तक जाए तो लगभग 40 किलोमीटर दूरी पड़ती है। अगर यहां पर पुल बनाया जाता है तो तरहार क्षेत्र के लगभग 500 गांव शहर से जुड़ जाएंगे और उन गाँवों का विकास भी शहरी हो जायेगा।मानपुर से जसरा ब्लॉक की दूरी 15 किलोमीटर है, शंकरगढ़ ब्लाक 20 किलोमीटर है। यानी कि यह सभी शहर को जोड़ देंगे इसलिए हमारा अनुरोध है भारत सरकार से इस जगह पर पीपे का पुल स्वीकृत किया जाए ताकि तरहार का विकास संभव हो सके।क्षेत्रवासियों ने बारा विधायक माननीय वाचस्पति जी से अनुरोध किया है कि इस बात को सदन में रखें ताकि तरहार का विकास संभव हो सके।