किसानों के हक का दिया गया फैसला राजा साहब कर रहे है रखवाली।
1 min read
किसानों के हक का दिया गया फैसला राजा साहब कर रहे है रखवाली।
किसान कर रहा खेतों की रखवाली, पशु फसल को कर रहे साफ।
बारा- प्रयागराज। बारा क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं से काफी तंग आ चुके हैं। ये आवारा पशु रात-दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बेचारा किसान दिन-रात जागकर खेतों की रखवाली करने में लगा रहता है, इतने पर भी थोड़ी सी चूक पर मौका मिलते ही फसलों को चर लेते हैं।किसान इतना असहाय महसूस कर रहे हैं कि उन्हें इन पशुओं से निजात नहीं मिलने वाली है। बारा विधानसभा क्षेत्र के शंकरगढ़, बारा, जसरा, कौंधियारा एवं लालापुर सहित आसपास के गाँवों के किसान आवारा पशुओं के आतंक से बेहद परेशान हैं।रातों को ये मवेशी खेतों की ओर जाकर फसलों को भारी क्षति पहुंचा देते हैं।रात के अंधेरे में किसान टॉर्च की रोशनी में मवेशियों को भगाने में लगे रहते हैं और दिन के उजाले में सड़कों पर बैठकर आने-जाने वाले वाहन चालकों को चोटहिल कर देते हैं, हादसे हो जाते हैं। जब सुबह किसान अपने खेतों में पहुंचता है तो ये आवारा पशु फसलों को चर कर वहीं बैठे रहते हैं और होशियार भी इतने हैं कि किसानों को देखते ही खेतों से निकलकर सड़कों की ओर आ जाते हैं।ये पशु भी 10-15 की झुण्ड में रहते हैं।जरा सी भी किसानों की चूक हुई कि सारी फसल को पशुओं ने साफ कर दिया।क्षेत्रवासियों ने सम्बंधित विभागाचार्यों से पशुओं को नियंत्रित करने की गुहार लगायी है।