ग़रीब,असहाय मज़दूरों को कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न।
1 min read
ग़रीब,असहाय मज़दूरों को कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर-प्रयागराज। लालापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंजासा गांव में ग़रीब,असहाय मज़दूरों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विहिप के प्रदेश महामंत्री लालमणि तिवारी,विशिष्ट अतिथि विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।कार्यक्रम में मिश्र बंधु ने भजन प्रस्तुत किया।आयोजक मुकेश दिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जय सिंह पासी,बृजेश यादव,राजकुमारी पटेल,सुरेंद्र सिंह व प्रधान शंकरलाल पांडेय,दीपेश मिश्र,राजू अमिलिया,सूर्यबली उर्फ रज्जन तिवारी,बीरेन्द्र पांडेय,दिनेश निषाद,अमर सिंह,उमेश शुक्ल,आशीष मिश्र,श्यामू निषाद,विद्याधर दिवेदी,पवन दिवेदी,सजावल दिवेदी सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।