रोजगार मेले में 262 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।
1 min read
रोजगार मेले में 262 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा सोमवार को आकांक्षात्मक ब्लाॅक कोरांव के गोस्वामी तुलसीदास इ०का० परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि० द्वारा 30, डस्की स्टेलिन कन्सलटेंसी सर्विस प्रा०लि० द्वारा 36, गोल्डेन फार्मा एग्रीकल्चर प्रा०लि० द्वारा 28 एवं कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन द्वारा 45 पीपल ट्री आनलाइन द्वारा 105 एवं जी04एस0 सिक्योर साल्यूशन इण्डिया द्वारा 18 का चयन किया गया। उक्त मेले में कुल 262 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
उपरोक्त रोजगार मेले में आये हुए अभ्यर्थियों की प्रीप्लेसमेंट काउंसिलिंग का भी आयोजन किया। उपरोक्त रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक कोरांव, प्रयागराज राजमणि द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने सहायोग किया।