प्रवेश पत्र के नाम पर धन उगाही करने वाले शिक्षक माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही।

प्रवेश पत्र के नाम पर धन उगाही करने वाले शिक्षक माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही।
प्रयागराज: शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत विद्यालय की शेष बकाया फीस जमा नहीं कर पाने पर बीए , बीएससी के कुछ छात्रों को प्रवेशपत्र नहीं दिया गया। 3 दिन बाद चालू होने वाली बीए ,बीएससी की परीक्षा में गरीब तबके के कुछ छात्रों को प्रवेश पत्र न मिलने से छात्र मायूस होकर घर लौट गये। डॉ कैलाश नाथ सिंह पी. जी. कॉलेज नौढ़िया उपरहार के कुछ छात्रों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक ना होने तथा परिवारिक समस्याओं के कारण स्कूल की पूरी फीस जमा नहीं कर पाये जिसकी वजह से प्रवेश पत्र नहीं मिलने से हम लोग परीक्षा से वंचित हो जाएंगे और हम लोगों द्वारा वर्षों से की गई सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा । प्रधानाचार्य से हम लोगों ने लाख मिन्नतें की लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। सूत्रों की माने तो विद्यालय प्रवेश पत्र के नाम पर धन उगाही करने में जुटा हुआ है। दर्जनों बच्चों का भविष्य चौपट होने के कगार पर है। आखिर ऐसे में सवाल यह उठता है कि शिक्षा के नाम पर धन उगाही कर बच्चों के भविष्य के साथ विद्यालय कैसे खिलवाड़ कर सकता है? शिक्षा माफियाओं के ऊपर कब पड़ेगी शिक्षा विभाग की नजर, ऐसे शिक्षक माफियाओं पर कब चलेगा विभागीय आला अफसरों का चाबुक, या ऐसे ही छात्रों के भविष्य के साथ इन शिक्षा माफियाओं के द्वारा उत्पीड़न होता रहेगा, यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन छात्रों को प्रवेश पत्र दिया जाता है अथवा इन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा यह तो भविष्य में छिपा हुआ एक यक्ष प्रश्न है।