फसल ताकने के दौरान ठंड लगने से किसान की मौत।
1 min read
फसल ताकने के दौरान ठंड लगने से किसान की मौत।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज: लालापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अश्वनीपुर में खेत पर फसल ताकने के दौरान किसान ठंड से अचेत हो गया। जिसे आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये। घटना लालापुर के अश्वनीपुर गोइसरा गांव की है।
अश्वनीपुर गांव के रहने वाले रावेन्द्र पाण्डेय उम्र (44) पुत्र स्वर्गीय बाबू लाल पाण्डेय अपनी जमीन पर गेहूँ की फसल ताकने के दौरान बोये हुए गेहूं की फसल में पानी लगा था। वह सोमवार रात घर लौटकर आए तो वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक किसान की मौत हो गई, लेकिन परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रावेन्द्र पाण्डेय इसी जमीन पर खेती कर घर परिवार चलाते थे। घर में उनकी पत्नी नीता देवी के अलावा एक पुत्र आयुष (06), और चार पुत्री रानू (20) है। खुशबू (18)त्रिशा (15)सुभी( 12) साल की है।
प्रधान बड़े भाई वीरेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि परिजनों ने बताया कि किसान खेत से लौटा और अचेत हो गया। उसे तुरन्त डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन तब तक ठंड से किसान की मौत हो गया।