जिला कलेक्टर ने किया रिफाईनरी के कार्यों का निरीक्षण।

जिला कलेक्टर ने किया रिफाईनरी के कार्यों का निरीक्षण।
उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा में की जनसुनवाई
स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी राजस्थान
बाड़मेर, 12 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व एचपीसीएल रिफाईनरी के प्रबधन समिति के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान रिफाईनरी की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यों को गति प्रदान करने को कहा, जिला कलेक्टर द्वारा उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 56 परिवारों को ध्यानपूर्वक सुना एवं अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये। इन परिवादों में सड़क, भूमि विवाद, बिजली, अतिक्रमण के मुदों पर जनसुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितीश आर्य, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा विवेक व्यास, तहसीलदार पचपदरा इमरान खां सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।