बेशकीमती जमीनों पर भू -माफियाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर,प्रशासन मौन।
1 min read
बेशकीमती जमीनों पर भू -माफियाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर,प्रशासन मौन।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा-प्रयागराज।बारा तहसील के विकास खंड कौंधियारा के पंवर मजरा सुक्खू का पूरा में तालाब की जमीन पर अमर चन्द्र बिंद पुत्र स्व०हिन्छलाल बिंद द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण कराया जा रहा है। यह तालाब गौहनिया से कौंधियारा जाने वाले मार्ग पर स्थित है।सूत्रों ने बताया कि अवैध निर्माण करने वाले दबंग किस्म के लोग हैं, ग्राम प्रधान भी इन दबंगों के आतंक से कुछ बोलने में हिचकते हैं।इसी तरह इन लोगों ने गाँव सभा की जमीनों पर कई मकान खड़े कर लिए हैं।इस दौरान पुनः तालाबी रकबे में मकान निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान गेंदालाल कुशवाहा से इस प्रकरण में बात करने पर कोई जवाब देने के बजाय उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर लिया।स्थानीय लोगों के अनुसार या तो ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल को भू-माफियाओं का भय है, या फिर कोई साठगांठ है? कई बार ग्राम प्रधान से सम्पर्क करने के बाद ग्राम प्रधान गेंदालाल कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल मकान पिछले दिनों निर्माण किया गया था, वर्तमान में केवल शौचालय निर्माण किया जा रहा है, करमा चौकी पर सूचना दी गई है, फिलहाल पुलिस ने काम बन्द कर वा दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राम सभा की भूमि की नापजोख करवाकर अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराया जायेगा।