होशियार ऑटो चालक के रूप में सक्रिय हैं जहरखुरानी गैंग।
1 min read
होशियार ऑटो चालक के रूप में सक्रिय हैं जहरखुरानी गैंग।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा – प्रयागराज। जहरखुरानी गैंग किस तरह से राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं, राहगीर समझ नहीं पाते हैं।ये गैंग ऑटो चालक के रूप में भी हो सकते हैं।
कुछ इसी तरह की घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के खपटीहा गाँव के रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद बिन्द के साथ घट गई।वह शहर के एक कॉलेज में चौकीदार थे और बैरहना से ऑटो पकड़कर जारी बाजार आ रहे थे कि ऑटो चालक के द्वारा गौहनिया में चाय-नाश्ता कराया और वह बेहोश हो गए,फिर उन्हें कोई जानकारी नहीं हुई।जब होश आया तो वह बारा थाना क्षेत्र के डाँडो गाँव के पास सड़क किनारे पड़े हुए मिले। स्थानीय लोगों की सहायता से जारी बाजार पहुँचे और अपने परिजनों को सूचना दी। राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उनके पास 8 हजार रुपये थे।ऑटो चालक ने चाय में कुछ मिलाकर दिया और फिर जेब से सारे पैसे निकाल लिया।उन्होंने घूरपुर थाने पहुंच कर इसकी सूचना दी। देखा जाये तो कुछ दिनों पहले शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी मवैया मोड़ के पास तीन युवक बेहोशी की हालत में नहर किनारे मिले थे। ये तीनों युवक भी जहरखुरानी का शिकार हुए थे।उन्हें भी ऑटो चालक के द्वारा ही चाय-नाश्ता करवाया गया था।इस दौरान क्षेत्र में ऑटो चालकों के द्वारा इसी प्रकार की कई घटनाएं की गई हैं, जिसमें स्थानीय पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं कि आखिर ऑटो चालकों द्वारा जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है और पुलिस को कानों कान खबर नहीं लगती।