हर्रो टोलप्लाज़ा पर पासर गैंग का बोलबाला, निकल रही ओवरलोड ट्रकें।
1 min read
हर्रो टोलप्लाज़ा पर पासर गैंग का बोलबाला, निकल रही ओवरलोड ट्रकें।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा – प्रयागराज। शासन द्वारा भले ही ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया हो, लेकिन पासर गैंग के इशारे पर ओवरलोडिंग बन्द करवा पाना शायद शासन प्रशासन के वश की बात नहीं रह गई।जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर बिना किसी रोकटोक के पासर गैंग की सक्रियता से ओवरलोडिंग बदस्तूर जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पासर गैंग जितना सक्रियता से लगती है उतनी सक्रियता तो शासन-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों में भी नहीं दिखाई देती। अगर देखा जाय तो राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर संचालित हर्रो टोलप्लाज़ा पर पूरी रात पासर गैंग का बोलबाला रहता है।इसी गैंग में कुछ लोग पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का नाम बताकर हर्रो टोलप्लाज़ा से ओवरलोड वाहनों को पास कराते हैं।जबकि यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पासर गैंग एक रात में लाखों रुपए से अधिक की कमाई करते हैं।जिसमें पुलिस, तहसील व परिवहन विभाग के अधिकारियों तक को पैसों की बंदरबांट की जाती है। हर्रो टोलप्लाज़ा पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि रात 10 बजे के बाद से रात 2 बजे तक दर्जन भर लोग चारपहिया वाहनों से आकर यहाँ खड़े होकर दबंगई से ओवरलोड ट्रकों को पास करा लेते हैं। शंकरगढ़, बारा, कौंधियारा, घूरपुर, नैनी थाना क्षेत्रों से होकर ये ओवरलोड ट्रकें निकलती हैं, पर इन ट्रकों पर न तो पल अधिकारी और न ही परिवहन विभाग कोई कार्यवाही करता है। वहीं पासर गैंग के कुछ लोगों द्वारा थाने के ही सिपाहियों से साठगांठ करके अधिकारियों के आने-जाने की लोकेशन देते रहते हैं और इसके बदले में उन्हें पैसे दिये जाते हैं।