बाड़मेर के कल्याणपुरा में बनेगी भव्य धर्मशाला :- आचार्यश्री।
1 min read
बाड़मेर के कल्याणपुरा में बनेगी भव्य धर्मशाला :- आचार्यश्री।
धर्मशाला का खाद मुहुर्त व भूमिपूजन अनुष्ठान हुआ सम्पन्न
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर शहर के महावीर चौक स्थित पार्श्वनाथ जिनालय कल्याणपुरा के समीप ट्रस्ट की ओर से नूतन धर्मशाला निर्माण को लेकर भूमि पूजन एवं खाद मुहूर्त का अनुष्ठान सोमवार को ब्रह्मसर तीर्थाद्धारक, वशीमालानी रत्न शिरोमणि खरतरगच्छाचार्यश्री जिनमनोज्ञ सूरीश्वर जी मसा व साध्वी रत्नमालाश्रीजी मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा एवम बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य व जैन श्री संघ, बाड़मेर अध्यक्ष प्रकाशचंद वडेरा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ सम्पन्न ट्रस्ट के सचिव प्रवीण सेठिया ने बताया कि कल्याणपुरा के महावीर चौक स्थित श्री पार्श्वनाथ जिनालय के समीप ही श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक कल्याणपुरा पार्श्वनाथ मन्दिर ट्रस्ट, बाड़मेर के सानिध्य में बनने वाली भव्य व नूतन धर्मशाला के निर्माण कार्य का खाद मुहुर्त व भूमिपूजन अनुष्ठान का आगाज खरतरगच्छाचार्य श्री जिनमनोज्ञ सूरीश्वरजी मसा के प्रवचन से हुआ तत्पश्चात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचंद वडेरा का ट्रस्ट की ओर से स्वागत-अभिनंदन किया गया आचार्यश्री जिनमनोज्ञ सूरीश्वर मसा ने कहा कि श्री पार्श्वनाथ जिनालय के समीप भव्य धर्मशाला बनेगी जो आधुनिकतम व सबके लिए उपयोगी साबित होगा
नूतन धर्मशाला निर्माण को लेकर भूमि पूजन व खाद मुहूर्त की बोलियाँ बोली गई । दोनों बोलियों का लाभ श्री बंशीधर भगवान दास सेठिया परिवार एवम श्री चिंतामण दास हंसराज जी कोटड़िया सिंघवी परिवार ने लिया ट्रस्ट ने दोनों परिवारों का किया से बहुमान, चतुर्विध संघ की उपस्थिति में नूतन धर्मशाला का भूमि पूजन व खाद मुहूर्त विधि – विधानपूर्वक हुआ सम्पन्न ट्रस्ट के अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने सभी जैन बंधुओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया, संगीतकार गौरव मालू ने पेश की संगीतमय प्रस्तुतियां इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष पारसमल बोहरा, सचिव प्रवीण सेठिया, रमेश मालू, अशोक धारीवाल, भूरचंद छाजेड़, बाबूलाल बोहरा, पारसमल सिंघवी, चंपालाल मेहता प्रकाश वडेरा, आसुलाल, कैलाश संखलेचा, सुनील सिंघवी, कपिल बोहरा और कैलाश संखलेचा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के नागरिक उपस्थित रहे ।